ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

बुधवार, 18 जुलाई 2012

अन्तिम विदाई

   रैन्डी पौश को जब कैंसर होने का पता चला तब वह ४७ वर्ष का था। रोग की इस अन्तिम अवस्था में वह अपने मित्रों, सहपाठियों और छात्रों को एक अन्तिम सन्देश देने के लिए कारनिजी मैलन विश्वविद्यालय आया। कंप्यूटर विज्ञान के प्राध्यापक ने सोचा कि संभवतः १५० के आस-पास लोग ही उसे सुनने के लिए आएंगे, किंतु ४०० लोगों के बैठने की क्षमता रखने वाला हॉल खचाखच भरा हुआ था। एक घंटे तक रैन्डी ने दिल खोल कर बातें करीं; एक रोचक, विनोदपुर्ण, अन्तःदर्शी और दिल छू लेने वाले अन्दाज़ में, उसकी बातें मृत्यु पर कम और जीवन पर अधिक केंद्रित थीं। थोड़े हफ्तों में ही वह वीडीयोटेप किया गया सन्देश इंटरनैट के माध्यम से लाखों लोगों तक पहुँच गया और फिर कुछ समय बाद एक लोकप्रीय पुस्तक का आधार बना जिसकी बिक्री काफी मात्रा में हुई।

   जो लोग मृत्यु के समक्ष खड़े होते हैं, अकसर उन्हें जीवन की प्राथमिकताओं और परिपेक्ष की बहुत स्पष्ट जानकारी होती है।

   परमेश्वर के वचन बाइबल में प्रेरित पौलुस के अन्तिम विदाई सन्देश ने भी, इन बीती शताब्दियों, में प्रभु यीशु के अनेक अनुयायियों को बहुत प्रोत्साहित किया है। पौलुस ने अपनी अन्तिम पत्री में लिखा: "क्‍योंकि अब मैं अर्घ की नाई उंडेला जाता हूं, और मेरे कूच का समय आ पहुंचा है। मैं अच्‍छी कुश्‍ती लड़ चुका हूं मैं ने अपनी दौड़ पूरी कर ली है, मैं ने विश्वास की रखवाली की है" (२ तिमुथियुस ४:६-७)। अपने शिष्य तिमुथियुस को लिखी इस पत्री के उसके निर्देश आज भी हम मसीही विश्वासियों के लिए चुनौती हैं। इस पत्री का आरंभ और अन्त परमेश्वर के अनुग्रह के साथ है, और इन के बीच के सन्देश में परमेश्वर की निरंतर विश्वासयोग्यता का उत्सव है।

   मृत्यु की कगार पर खड़े लोगों से जीवन जीने वालों को प्रेर्णा मिल सकती है। पौलुस का अन्तिम जय नाद "...उसी की महिमा युगानुयुग होती रहे" (२ तिमुथियुस ४:१८) हम सबके लिए जीवन का लक्ष्य होना चाहिए। - डेविड मैक्कैसलैंड


यदि हम मृत्यु के लिए तैयार होंगे तो जीने के लिए भी तैयार रहेंगे।


क्‍योंकि अब मैं अर्घ की नाई उंडेला जाता हूं, और मेरे कूच का समय आ पहुंचा है। - २ तिमुथियुस ४:६

बाइबल पाठ: २ तिमुथियुस ४:६-२२
2Ti 4:6  क्‍योंकि अब मैं अर्घ की नाई उंडेला जाता हूं, और मेरे कूच का समय आ पहुंचा है।
2Ti 4:7  मैं अच्‍छी कुश्‍ती लड़ चुका हूं मैं ने अपनी दौड़ पूरी कर ली है, मैं ने विश्वास की रखवाली की है।
2Ti 4:8   भविष्य में मेरे लिये धर्म का वह मुकुट रखा हुआ है, जिसे प्रभु, जो धर्मी, और न्यायी है, मुझे उस दिन देगा और मुझे ही नहीं, वरन उन सब को भी, जो उसके प्रगट होने को प्रिय जानते हैं।
2Ti 4:9  मेरे पास शीघ्र आने का प्रयत्‍न कर।
2Ti 4:10  क्‍योंकि देमास ने इस संसार को प्रिय जानकर मुझे छोड़ दिया है, और थिस्‍सलुनीके को चला गया है, और क्रेसकेंस गलतिया को और तीतुस दलमतिया को चला गया है।
2Ti 4:11  केवल लूका मेरे साथ है: मरकुस को लेकर चला आ, क्‍योंकि सेवा के लिये वह मेरे बहुत काम का है।
2Ti 4:12   तुखिकुस को मैं ने इफिसुस को भेजा है।
2Ti 4:13  जो बागा मैं त्रोआस में करपुस के यहां छोड़ आया हूं, जब तू आए, तो उसे और पुस्‍तकें विशेष करके चर्मपत्रों को लेते आना।
2Ti 4:14  सिकन्‍दर ठठेरे ने मुझ से बहुत बुराइयां की हैं प्रभु उसे उसके कामों के अनुसार बदला देगा।
2Ti 4:15  तू भी उस से सावधान रह, क्‍योंकि उस ने हमारी बातों का बहुत ही विरोध किया।
2Ti 4:16   मेरे पहिले प्रत्युत्तर करने के समय में किसी ने भी मेरा साथ नहीं दिया, वरन सब ने मुझे छोड़ दिया था: भला हो, कि इस का उनको लेखा देना न पड़े।
2Ti 4:17  परन्‍तु प्रभु मेरा सहायक रहा, और मुझे सामर्थ दी: ताकि मेरे द्वारा पूरा पूरा प्रचार हो, और सब अन्यजाति सुन ले, और मैं तो सिंह के मुंह से छुड़ाया गया।
2Ti 4:18  और प्रभु मुझे हर एक बुरे काम से छुड़ाएगा, और अपने स्‍वर्गीय राज्य में उद्धार करके पहुंचाएगा: उसी की महिमा युगानुयुग होती रहे। आमीन।
2Ti 4:19  प्रिसका और अक्‍विला को, और उनेसिफुरूस के घराने को नमस्‍कार।
2Ti 4:20  इरास्‍तुस कुरिन्थुस में रह गया, और त्रुफिमुस को मैं ने मीलेतुस में बीमार छोड़ा है।
2Ti 4:21  जाड़े से पहिले चले आने का प्रयत्‍न कर: यूबूलुस, और पूदेंस, और लीनुस और क्‍लौदिया, और सब भाइयों का तुझे नमस्‍कार।
2Ti 4:22   प्रभु तेरी आत्मा के साथ रहे: तुम पर अनुग्रह होता रहे।


एक साल में बाइबल: 

  • भजन २०-२२ 
  • प्रेरितों २१:१-१७